नीमच। स्वर्गीय बाबा छतुमल बदलानी के पोते ईश्वरदास बदलानी के सुपुत्र विपुल बदलानी के छोटे भाई करन बदलानी का स्वर्गवास हो गया है, जिनकी शवयात्रा आज दिनांक 5/12/22 सोमवार को शाम 5 बजे निज निवास 11 सिंधी कॉलोनी से शव वाहन द्वारा बर्फ फैक्ट्री के सामने हेमू कालानी चौराहा से निकलेगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल- समस्त बदलानी परिवार
फर्म- पूजा सैनेट्री, राज श्री सैनेट्री नीमच