नीमच। स्वर्गीय छत्तूमल बदलानी के पोते, ईश्वरदास बदलानी के सुपुत्र, विपुल बदलानी के छोटे भाई एवं स्व भगतराज, लक्ष्मनदास, पुरनदास, ओमप्रकाश, भागेशवर, दिलीप, स्व महेश के भतीजे करन बदलानी का स्वर्गवास हो गया है, जिसका उठावना 7/12/22 बुधवार को शाम 5 बजे भागेश्वर मन्दिर आलमचन्द हाल पर रखा गया है। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल-
समस्त बदलानी परिवार
फर्म-
पूजा सेनेटरी
राज श्री सेनीटेशन
दुर्गा सेनेटरी
छत्तूमल इंटरप्राइजेस
दिलीप इले.निम्बाहेड़ा
बदलानी इले.निम्बाहेड़ा
मोहित गारमेंट्स
नीमच(म.प्र)
नोट -
(आज की बैठक निज निवास सिंधी कॉलोनी पर रात्रि 8 से 9 बजे तक)