BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने सीईओ को सौंपा.. <<     MANDI BHAV : आवक कम होने की वजह से चना के दामों में रही.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मिलावट से मुक्ति अभियान खाद्य विभाग की.. <<     KHABAR : जिले के समस्त पूर्व सैनिक, विधवाओं एवं.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : परेड ग्राउंड पर समर कैंप का शुभारंभ, पुलिस.. <<     KHABAR : पुरूत्थान सामान्य नागरिक पंजीयन प्रणाली.. <<     NEWS : दुग्ध उत्पादकों में गुणवत्ता रखने एवं.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : भीषण गर्मी के मौसम में फरिस्ता बने अयूब.. <<     KHABAR : बाल विवाह रोकने के लिए स्थापित कॉल सेण्टर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : इंदौर में अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश.. <<     KHABAR : जुम्बा व एरोबिक्स म्यूजिक पर झूमे.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था में.. <<     BIG NEWS : जिला कलेक्टर का निर्देश और खाद्य सुरक्षा.. <<     NEWS : 108 एंबुलेंस स्टाफ ने बीच राह में करवाई.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
March 15, 2023, 12:22 pm
KHABAR : सप्त दिवसीय भागवत कथा का दिव्य सत्संग प्रारंभ, श्रीमद्भागवत की पौथी और कलश यात्रा निकली, पढ़े मुकेश पार्टनर की खबर

Share On:-

नीमच। शहर की खुशहाली सुख शांति समृद्धि आयु आरोग्य की वृद्धि के लिए नीमच में पहली बार सप्त ऋषि रूप ब्राह्मणों द्वारा सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा सत्संग के अंतर्गत मंगलवार को प्रथम दिवस का सत्संग प्रारंभ हुआ। 

आज के प्रथम दिवस के वक्ता पंडित दुर्गाशंकर नागदा निलिया वालों ने कहा कि भागवत कोई पोथी पुस्तक नहीं है, यह साक्षात भगवान श्रीकृष्ण का वांग्मय रूप है जिसमें भगवान कृष्ण ने अपना रूप स्वरूप समस्त शक्तियां निहित कर दी थी। जिसके पढ़ने से ही नहीं अपितु श्रवण मात्र से ही पापों से मुक्ति मिल जाती है। इसके उदाहरण में पंडित नागदा ने बताया कि आत्मदेव गोकर्ण और धुंधकारी की कथा के माध्यम से बताया कि जीवित व्यक्ति का ही उद्धार नहीं होता, जो व्यक्ति अपने पाप कर्म दुष्कर्म के माध्यम से मरणोपरांत प्रेत योनि को प्राप्त होता है तो उसके लिए श्रीमद भागवत कथा कराई जाए और उसके लिए इस तरह का सत्संग किया जाए तो फिर प्रेत योनि से उन्हें मुक्ति मिल जाती है। 

प्रथम दिवस की कथा में भागवत और कलश यात्रा में प्रमुख यजमान के रूप में शंकर फुलवानी व तुलसी फुलवानी ने श्रीमद्भागवत की पौथी व कलश को  धारण किया। 
आज इस भागवत सत्संग में पूर्व पार्षद गोदावरी लालवानी, नवरत्न खंडेलवाल, अजय शर्मा, सुरेशचंद्र शर्मा, जयप्रकाश पुरोहित व अन्य बहुत से श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण कर आरती में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लिया। 
भागवत सत्संग कथा प्रतिदिन दोपहर 1.30 से 4.30 तक रहेगी अतः सभी भक्तजन समय का ध्यान रख कर अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ ले। 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE