BIG NEWS : नीमच शहर की कृषि उपज मंडी और सचिव सतीश पटेल, जब किसानों के हित में लिया निर्णय तो जारी हुआ पत्र, बोले- अब इस तरह से उपज लेकर आए मंडी, पढ़े महेंद्र अहीर की खबर
नीमच। शहर की कृषि उपज मंडी में इन दिनों उपज की बंपर आवक हो रही है। बड़ी संख्या में दूर-दूर से किसान अपनी उपज नीलामी के लिए मंडी पहुंच रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रेखते हुए मंडी सचिव ने अचानक मौसम बदलने पर किसानों से अपील की है। मंडी सचिव सतीश पटेल ने सभी किसानों से अनुरोध किया है कि आगामी दो दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। बारिश की संभावना को देखते हुए सभी किसान अपनी उपज को तिरपाल से ढंककर लाए। वहीं मंडी परिसर में भी खुले में उपज का ढेर नहीं लगाए। मंडी परिसर के शेड में ही उपज को खाली करें।