नीमच। शहर की कृषि उपज मंडी में लाल गुलाब गैंग फिर सक्रिय हो गई है। इस गैंग की शिकायत आज बुधवार को मंडी कार्यालय तक पहुंची है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी में स्थित कलौंजी परिसर में लाल गुलाब गैंग सक्रिय है। बुधवार को तुलावटी दिलीप पाटीदार ने इसकी शिकायत मंडी बोर्ड को की है। पाटीदार का कहना है कि आज वह कलौंजी मंडी में कांटे पर माल तौलने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान वहां लाल गुलाब गैंग के सदस्य पहुंचे और बोरियों में चुटकी लगाने लगे। जब तुलावटी ने उन्हें रोकने की कोशिश तो उन्होंने कहा कि तूं तेरा काम कर, तुलाावटी है तुलावटी रह, चुपचाप खड़ा रह वर्ना तुझे मंडी के बाहर देख लेंगे। इस पर पाटीदार ने मंडी बोर्ड पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही मंडी प्रशासन हरकत में आया और तुरंत सुरक्षा गार्डों को एकत्रित कर मौके पर भेजा। इससे पहले ही लाल गुलाब गैंग के सदस्य वहां से रफू चक्कर हो गए। मंडी प्रशासन ने इन पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।