BREAKING NEWS
BIG NEWS : लोकतंत्र का महापर्व, शाम 06 बजे तक आठों.. <<     NEWS : अधिकारी ग्रीष्मकाल में पेयजल की नियमित.. <<     NEWS : 11 टन से अधिक अवैध खेर की लकड़ी जब्त, आईशर ट्रक.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : नगर में प्रशासनिक अमले व निर्वाचन में लगे.. <<     NEWS : नाकाबंदी के दौरान कार में परिवहन किया जा.. <<     NEWS : डॉ सेठिया की सीट बेल्ट बांधने की मुहिम ने.. <<     KHABAR : भारत निर्वाचन आयोग प्रेक्षक सिद्दीकी ने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच के पटवा स्कूल के छात्रों ने मारी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : गांव दूदरसी में 81 प्रतिशत हुआ मतदान,.. <<     BIG NEWS: गरोठ विधानसभा के बरडिया अमरा गांव पहुंची.. <<     BIG NEWS : एमपी की 8 लोकसभा सीटों में मंदसौर का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन व पुलिस.. <<     KHABAR : शहर के सबसे अधिक सदस्यों वाले सरावगी व.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन के तहत कुकड़ेश्वर में.. <<     BIG NEWS : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन कार्य.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
November 18, 2023, 11:25 am
KHABAR : आचार्य प्रसन्नचंद्र सागरजी महाराज ने कहा- सरस्वती ज्ञान पूजा का यज्ञ कभी निष्फल नहीं जाता है, चातुर्मासिक मंगल धर्म सभा में उमड़ रही समाजजनों की भीड़, पढ़े खबर 

Share On:-

नीमच। सरस्वती पूजन ज्ञान यज्ञ का फल कभी निष्फल नहीं जाता है। धार्मिक यज्ञ बच्चों के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है मन के भावों को पवित्र करता हैऔर ज्ञान के प्रति समर्पण  भक्ति को जागृत करता है इसीलिए बच्चों को बचपन से ही ज्ञान की धार्मिक पाठशाला से जोड़कर आत्म कल्याण के संस्कार सीखने के लिए सभी माता-पिता अभिभावक को प्रेरणा देना चाहिए ताकि बच्चा संस्कार युक्त ज्ञान प्राप्त कर संसार में रहते हुए भी अपनी आत्मा का कल्याण कर सके। 
यह बातश्री जैन श्वेतांबर भीड़भंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट श्री संघ नीमच के तत्वावधान में बंधू बेलडी पूज्य आचार्य श्री जिनचंद्र सागरजी मसा के शिष्य रत्न नूतन आचार्य श्री प्रसन्नचंद्र सागरजी मसा ने कही। वे चातुर्मास  के उपलक्ष्य में जाजू बिलिं्डग के सामने पुस्तक स्थित नुतनआराधना भवनघ्  में आयोजित सरस्वती ज्ञान यज्ञ धर्म सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यज्ञ पूर्णाहुति साधना का विधान ज्ञान की साधना का विधान 16 महाविद्या देवी साधना यज्ञ के माध्यम से सिखाया गया है विधि कारक संजय शास्त्री भाटखेड़ी ने बताया कि सरस्वती मां पूजन अभिषेक में 9बजे 50 नन्हे मुन्ने बच्चों ने भाग लिया इस अवसर पर स्नात्र पूजन किया गया। सरस्वती अभिषेक जल और दूध केसर पूजा के साथ किया गया धूप और दीपक से आरती की गई मंगल दीवार आरती की गई इस अवसर पर धार्मिक शिक्षिका प्रवीण कोठारी ,नन्हे बच्चे परी लोढ़ा, आरती लोढ़ा, अहर्म, अक्षय बाबेल ,नक्श चौरडिया,नव्या चोरडिया आदि सगरावत, एश्वी नंदेचा  सहित विभिन्न बच्चे उपस्थित थे।श्री संघ अध्यक्ष अनिल नागौरी  ने बताया कि आज शनिवार सुबह 9 बजे जैन भवन में पांच ज्ञान की पूजा की आराधना व प्रवचन हुए। धर्मसभा में तपस्वी मुनिराज श्री पावनचंद्र सागरजी मसा एवं पूज्य साध्वीजी श्री चंद्रकला श्रीजी मसा की शिष्या श्री भद्रपूर्णा श्रीजी मसा आदि ठाणा 4 का भी चातुर्मासिक सानिध्य मिला। समाज जनों ने उत्साह के साथ भाग लिया। उपवास, एकासना, बियासना, आयम्बिल, तेला, आदि तपस्या के ठाठ लग रहे है। धर्मसभा में जावद ,जीरन, मनासा, नयागांव, जमुनिया,जावी, आदि क्षेत्रों से श्रद्धालु  सहभागी बने। धर्मसभा का संचालन सचिव मनीष कोठारी ने किया।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE