KHABAR : मंडी व्यापारी संघ मनासा ने लिया बड़ा निर्णय, अब इस दिन नहीं होगी नीलामी, किसानों के लिए जारी की सूचना, पढ़े शब्बीर बोहरा की खबर
Share On:-
मनासा। मंडी व्यापारी संघ मनासा ने कृषि उपज मंडी में धुलेंडी पर्व (होली) का अवकाश दिनांक 14/03/2025 को घोषित किया है। अवकाश के दिन मनासा मंडी में नीलामी का कार्य बंद रहेगा। 15/03/2025 शनिवार को मंडी नीलामी पुनः चालू होगी।