मंदसौर। मालवा के मंदसौर में स्थित कृषि मंडी में आगामी त्योहारों को देखते हुए अवकाश की घोषणा की गई है। कृषि उपज मंडी समिति मंदसौर ने किसानों के लिए सूचना भी जारी की है। समस्त किसान बंधुओं, व्यापारी बंधुओं एवं समस्त कृत्यकारियों को सूचित किया गया है कि दिनांक 28/03/2025 को रमजान माह का अंतिम शुक्रवार, दिनांक 29/03/2025 शनिवार को दशपुर मंडी व्यापारी संघ मंदसौर के आवेदन अनुसार, दिनांक 30/03/2025 को रविवार, दिनांक 31/03/2025 को सोमवार को ईदुलफितर, दिनांक 01/04/2025 मंगलवार को बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी होने से मंडी प्रांगण में नीलामी कार्य स्थगित रहेगा। अतः किसान बन्धु उक्त दिनांक को अपनी कृषि उपज विक्रय हेतु नहीं लावें।