नीमच। शहर की चंगेरा स्थित कृषि उपज मंडी में लहसुन की भारी आवक बनी हुई है। आज मंडी में लहसुन की करीब 15000 बोरी आवक रही। लहसुन की भारी आवक के बीच अपेक्षा अनुरूप भाव ना मिलने से अन्नदाताओं में घोर निराशा फैली हुई है। आज नीचे में लहसुन के भाव 3000 से 5000 रूपए तक रहे। वहीं एवरेज क्वालिटी का लहसुन 6000 से 8000 रूपए तक बिका। अच्छी क्वालिटी के लहसुन का भाव दस से ग्यारह हजार रुपए के आसपास रहा।
किसानों का कहना है कि हमारी मेहनत और लागत को देखते हुए हमें कुछ भी भाव नहीं मिल रहा। प्रति बीघा हजारों का नुकसान हो रहा है। बेहतर है कि अब हम लोग गेहूं, सरसों और अन्य फसलों की पैदावार की तरफ रुख करें।
वहीं व्यापारियों का कहना है कि इस वक्त लहसुन का बाजार काफी अच्छा है। जो अच्छी क्वालिटी ला रहा है उसे अच्छा पैसा मिल रहा है। लहसुन व्यापारी ने कहा कि पिछले दिनों जिस उंटी लहसुन के दाम 6000 रूपए आ रहे थे, आज उसी क्वालिटी की लहसुन के भाव 11000 से 14000 रूपए तक आ रहे हैं।