नीमच। मालवा के नीमच में स्थित कृषि मंडी में आगामी त्योहारों को देखते हुए अवकाश की घोषणा की गई है। कृषि उपज मंडी समिति व व्यापारी संघ नीमच ने किसानों के लिए सूचना भी जारी की है। समस्त किसान बंधुओं व मंडी के व्यापार से जुड़े अन्य लोगों को सूचित किया गया है कि दिनांक 10/04/2025 गुरूवार को महावीर जयंती, दिनांक 12/04/2025 शनिवार को हनुमान जयंती, दिनांक 13/04/ 2025 को रविवार व दिनांक 14/04/2025 को आंबेडकर जयंती होने से मंडी में नीलामी का कार्य बंद रहेगा।