नीमच। शहर की कृषि उपज मंडी में आज नीलामी का कार्य बंद रहा। व्यापारी संघ नीमच ने सिंगोली के पास कछाला गांव के नजदीक जैन साधु भगवंतों के साथ हुई मारपीट की घटना में आज मंगलवार को विरोध स्वरूप मंडी में नीलामी कार्य बंद रखा। सुबह 11 से दोपहर 12.15 बजे तक घोष विक्रय नीलामी का कार्य बंद रहा। इसके अलावा अन्य मंडियों में भी सुबह 09 से 11 बजे तक नीलामी का कार्य बंद रहा। इस दौरान अन्नदाता परेशान होते दिखाई दिए।