खरगोन। शहर में सावन मास के दौरान शिवालयों में जहां पूजन-अर्चन, श्रंृगार कर भोले की भक्ति की जा रही है वही कावड़ यात्राओं का दौर भी निरंतर जारी है। रविवार को शहर में क्षत्रिय रघुवंशी माली समाज ने जैतापुर से मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर तक कावड यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान बोल बम का नारा है, बाबा एक हमारा है..., हर- हर महादेव, बोल, बम, ऊं नमः शिवाय, चल रे कावडिये शिव के धाम जैसे भजन- कीर्तन और जयकारे गूंजते रहे। यात्रा विभिन्न मार्गाे से होते हुए त्रिवेणी संगम पर विराजित मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। यहां देवादिदेव महादेव का जलाभिषेक कर देश की सुख. समृद्धि, खुशहाली की कामना की। शिवभक्तों के स्वागत- सत्कार के लिए शहरभर में जगह- जगह जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।