छोटी सादड़ी। तहसील की ग्राम पंचायत केसुंदा स्थित माँ विंध्यवासिनी धाम में भक्ति का अनूठा नज़ारा देखने को मिला, जब गांव बरकट्टी से एक भक्त द्वारा मनोकामना पूर्ण होने पर 51 फीट लंबी चुनर यात्रा निकाली गई।
जयकारों और भजन-कीर्तन के साथ निकली इस भव्य चुनर यात्रा ने पूरे मार्ग को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते हुए केसुंदा स्थित विंध्यवासिनी धाम पहुंचे और मां को चुनर अर्पित कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित प्रदीप नागदा व मुकेश नागदा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजकों ने मां विंध्यवासिनी से सभी की मनोकामना पूर्ण होने की कामना की।