मनासा। श्रावण मास के पावन अवसर पर रविवार को नगर के सोमनाथ महादेव मंदिर से केदारेश्वर महादेव मंदिर तक भव्य तीसरी कावड़ यात्रा निकाली गई। इस धार्मिक यात्रा में सैकड़ों शिवभक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बाबा सोमनाथ महादेव पैदल कावड़ यात्रा संघ द्वारा आयोजित यह यात्रा रविवार सुबह 8 बजे सोमनाथ महादेव मंदिर से डीजे और ढोल-नगाड़ों की भक्ति धुनों के साथ प्रारंभ हुई। शिवभक्तों ने कंधों पर कांवड़ उठाकर “बोल बम” और “हर हर महादेव” के जयघोष के साथ नगर भ्रमण करते हुए केदारेश्वर धाम के लिए प्रस्थान किया।
कांवड़ यात्रा रामपुरा के समीप दुधलाई पहुंची, जहां बालाजी मंदिर परिसर में रात्रि विश्राम किया गया। यात्रियों ने लगभग 60 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर सोमवार अलसुबह अरावली की पहाड़ियों में स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर भगवान शंकर का कांवड़ जल से जलाभिषेक किया।
इसके बाद सभी शिवभक्तों ने मंदिर में दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया और पुनः लौटने की यात्रा प्रारंभ की। वहीं सोमवार सुबह 10 बजे से सोमनाथ महादेव मंदिर परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।