कुकड़ेश्वर। नगर में रविवार को चंद्रवंशीय खाती पटेल समाज द्वारा भगवान श्री चारभुजानाथ जी की भव्य रथयात्रा, दिव्य महाआरती एवं भंडारे का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक अनिरुद्ध माधव मारू विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रथयात्रा में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति और समाजजनों की सेवा भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला। यात्रा के दौरान मार्ग भर में श्रद्धालुओं ने भगवान श्री चारभुजानाथ जी के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। साथ ही रथयात्रा का विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
विधायक मारू ने की समाज की सराहना-
विधायक अनिरुद्ध मारू ने इस अवसर पर कहा श्री चारभुजानाथ जी की रथयात्रा में श्रद्धालुओं की आस्था, समाजजनों की एकजुटता और सेवा भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला। ऐसे धार्मिक आयोजनों से न केवल हमारी संस्कृति सुदृढ़ होती है, बल्कि समाज में आत्मीयता, एकता और सहयोग की भावना को भी बल मिलता है। उन्होंने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए चंद्रवंशीय खाती पटेल समाज को इस सुसंगठित एवं श्रद्धापूर्ण आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
महाआरती और भंडारे में उमड़ी भीड़-
रथयात्रा के पश्चात मंदिर प्रांगण में दिव्य महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके बाद आयोजित भंडारे में नगर सहित आस-पास के क्षेत्रों से आए भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। समाज की ओर से अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। आयोजन में नगर के गणमान्य नागरिक, समाजजन, युवा वर्ग एवं महिला मंडल की सक्रिय सहभागिता रही।