भोपाल। नगर निगम परिषद की बैठक में हमीदिया अस्पताल, कॉलेज और स्कूल के नाम बदलने का प्रस्ताव पास होते ही सदन में हंगामा हुआ। हंगामे के बीच सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। बैठक में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। नाम बदलने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों के बीच जमकर नोकझोंक हुई।
इस बीच निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि, भोपाल का नबाब गद्दार था गद्दार है और गद्दार रहेगा। हमीदिया अस्पताल, कॉलेज और स्कूल के नाम बदलने का प्रस्ताव बीजेपी पार्षद देवेंद्र भार्गव द्वारा लाया गया था।
आयुक्त के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया जाए
बैठक बीजेपी पार्षद विलास राव घाड़गे ने निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कमिश्नर के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव लाने की बात कही। इसके बाद वे अध्यक्ष की आसंदी के सामने जमीन पर बैठ गए। पार्षद के इस कदम पर एमआईसी मेंबर जगदीश यादव ने आपत्ति ली।
उन्होंने कहा कि कमिश्नर ऐसे नहीं हैं। उनके प्रयास से ही भोपाल देश में दूसरे नंबर पर आया है। इसी मुद्दे पर कांग्रेसी पार्षद भी मैदान में उतर गए। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी, पार्षद मो. सरवर, योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान ने भी कमिश्नर का पक्ष रखा। कुछ देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। इसके बाद अध्यक्ष सूर्यवंशी ने पार्षद घाड़गे को समझाकर उठने को कहा। हंगामे के बाद 1 घंटे का प्रश्न काल शुरू किया गया।
ओल्ड अशोका गार्डन अब राम बाग
बैठक में पुराना अशोका गार्डन का नाम श्राम बागश् करने, 80 फीट रोड स्थित विवेकानंद चौराहे का नाम विवेकानंद चौक करने का प्रस्ताव पारित हुआ। इसके अलावा 6 विसर्जन कुंड बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। पुराने शहर स्थित ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदलकर श्राम बागश् और विवेकानंद पार्क के पास चौराहे का नाम श्विवेकानंद चौकश् किया जाएगा।