गरोठ। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नशे के दुष्परिणामों के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे नशे से दूरी है जरूरी विशेष अभियान के अंतर्गत, मंदसौर पुलिस द्वारा लगातार जनहितकारी गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में दिनांक 24 जुलाई 2025 को थाना गरोठ क्षेत्र अंतर्गत सांदीपनि स्कूल गरोठ में रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में विद्यालय के 180 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रंग-बिरंगे चित्रों एवं आकर्षक रंगोलियों के माध्यम से नशे के गंभीर दुष्परिणामों पर प्रभावशाली संदेश दिए। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग हेमलता कुरील ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाली शारीरिक, मानसिक और सामाजिक हानियों की जानकारी देते हुए उन्हें हमेशा नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में एसडीओपी विजय कुमार यादव, उप निरीक्षक चिन्मय जोशी, रवि नेका, देवेंद्र देवड़ा, तथा विद्यालय प्राचार्य प्रवीण व्यास और जितेंद्र गोयल उपस्थित रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरील ने प्रतियोगिता में बनाए गए उत्कृष्ट चित्रों की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा समाज में नशा मुक्त वातावरण निर्मित करने में सहयोग की अपील की।