चित्तौड़गढ़। भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार आगामी माह में प्रस्तावित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों के तहत शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने कहा कि यह कार्य प्रदेश में 23 वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित हो रहा है, जो अत्यंत महत्वपूर्ण और संवेदनशील है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से इसे पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से संपादित करने का आह्वान किया।
प्रशिक्षण में डीएलएमटी डॉ. कनक जैन ने संवैधानिक और वैधानिक प्रावधानों के साथ-साथ बीएलओ की नियुक्ति, घर-घर सर्वेक्षण, वॉलंटियर्स की भूमिका तथा बूथ स्तरीय एजेंट की जिम्मेदारियों की विस्तार से जानकारी दी। डीएलएमटी ओमप्रकाश पालीवाल ने बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाने, आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने तथा मतदाता सूची के सत्यापन की प्रक्रिया को स्पष्ट किया।
डॉ. राजकुमार शर्मा ने इस कार्य में बरती जाने वाली सावधानियों एवं दस्तावेजों की जांच-पड़ताल को लेकर उपयोगी सुझाव दिए। इस अवसर पर एएलएमटी बाबूलाल पोरवाल, पूरणमल, सुभाष बुनकर, सवाई लाल मीणा, राजकुमार तोलंबिया, सोहनलाल चौधरी और दिलीप जैन ने रोल प्ले के माध्यम से पुनरीक्षण की व्यवहारिक प्रक्रिया का प्रदर्शन किया।
प्रशिक्षण के पश्चात प्रतिभागियों की ऑनलाईन परीक्षा भी आयोजित की गई। अंत में एएलएमटी हरीश तानान, अश्विनी व्यास एवं बाबूलाल पोरवाल ने अपने अनुभव साझा किए।
प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि मतदाताओं को दस्तावेजों की तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। वर्ष 2002 से पूर्व की मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं को दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी। अन्य श्रेणियों के मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेज गणना प्रपत्र के साथ बीएलओ को प्रस्तुत करने होंगे। यह प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से भी की जा सकेगी। प्रत्येक मतदाता से 2 नवीनतम फोटोग्राफ भी लिए जाएंगे।
आमजन से अनुरोध है कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग करें एवं आवश्यक दस्तावेज तथा 2 फोटोग्राफ तैयार रखें, जिससे यह महत्त्वपूर्ण कार्य समयबद्ध एवं सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके।