शिवपुरी। शहर के माधव चौक चौराहे पर शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में प्रदेश की जनता की मूलभूत समस्याओ एवं शिवपुरी नगर पालिका में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस के इस धरना प्रदर्शन में शिवपुरी जिले से सभी ब्लॉक पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे? तो वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री और पिछोर के पूर्व विधायक केपी सिंह सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी नदारद दिखाई दिए कांग्रेस के इस प्रदर्शन में कांग्रेस के पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने भाजपा पर भ्रष्टाचार और शहर की जनता पर गुलामी जीवन जीने जैसे गंभीर आरोप लगाये जब उनसे पूछा गया कि किसकी गुलामी तो उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और विधायक सबकी गुलामी कर रहे हैं। इसके बाद सरकार एवं शिवपुरी नगरपालिका की कार्यप्रणाली के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा माधव चौक से रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे,जहां कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।