सीतामऊ। शहर में फर्जी खाद्य अधिकारी बनकर दो युवकों द्वारा दुकानदारों से अवैध रूप से वसूली करने का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार खाद्य विभाग में इस नाम या पहचान के कोई अधिकारी/कर्मचारी नहीं हैं।
जानकारी के अनुसार शाकिर नामक दुकानदार ने थाने में आवेदन दिया है, जिसमें बताया गया कि उसकी दुकान पर दो युवक खाद्य अधिकारी बनकर पहुंचे और दुकान पर गाड़ियों में गैस भरने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई और दुकान सील करने की धमकी देकर पैसे वसूले।
इसी प्रकार की एक और घटना पास ही स्थित एक अन्य दुकानदार के साथ भी हुई। जब दुकानदारों ने दोनों युवकों की पहचान व पृष्ठभूमि की जानकारी लेने की कोशिश की, तो वे किसी भी सरकारी विभाग से जुड़े हुए नहीं पाए गए। आरोपियों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे मौके से भाग निकले।
फिलहाल पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।