छतरपुर। वार्ड नंबर 30 बकायन खिड़की निवासी गंगाराम प्रजापति ने दो अलग-अलग लोगों पर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं। गंगाराम ने बताया कि उसने मोनू नईम खान निवासी डाकखाना छतरपुर से ₹40,000 उधार लिए थे, जिस पर ₹8,000 प्रतिमाह की ब्याज दर तय हुई थी। इसके बदले उसने मोनू को सोने की चेन, चूड़ियां, अंगूठी और पायल गिरवी रखी थी। बाद में ₹1,44,000 ब्याज सहित चुका देने के बावजूद मोनू ने जेवर लौटाने से इनकार कर दिया और कहा कि जेवर गलवा चुका है।
दूसरे मामले में गंगाराम ने छोटू तिवारी निवासी महोबा नाका छतरपुर पर ₹70,000 लेकर पैसे हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। प्रार्थी ने दोनों मामलों की शिकायत पुलिस अधीक्षक छतरपुर से की है और न्याय की मांग की है।