सिंगोली। ग्राम कंवर जी का खेड़ा निवासी एक युवक का शुक्रवार को दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। मामला सामाजिक विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना के विरोध में परिजन एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में सिंगोली थाना पहुंचे और कार्रवाई में देरी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छीतरमल गुर्जर निवासी कंवर जी का खेड़ा, रोज की तरह शुक्रवार सुबह करीब 8.30 बजे दूध बेचने के बाद बाइक से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान मेघनिवास के पास एक कार में सवार दो से चार लोग अचानक पहुंचे और छीतरमल को जबरन कार में बैठाकर अपहरण कर ले गए। उसकी बाइक और अन्य सामान वहीं सड़क पर फेंक दिया गया।
घटना को एक प्रत्यक्षदर्शी ने देख लिया, जिसने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं की, जिस कारण वे थाने पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
सूत्रों के अनुसार, घटना के पीछे चित्तौड़गढ़ जिले के जावदा थाना क्षेत्र के गुर्जर समाज के ही कुछ लोगों का हाथ बताया जा रहा है। सामाजिक रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने छीतरमल गुर्जर के अपहरण के मामले में राजस्थान निवासी दो से तीन आरोपियों को नामजद करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।