BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : चौथी बार निकलेगी शाही सवारी, 4 अगस्त को.. <<     मुरैना के अंबाह में छात्र ने रची खुद के अपहरण.. <<     KHABAR : दुग्‍ध समृद्धि अभियान के तहत चंद्रपुरा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कलेक्टर अदिती गर्ग ने जिला चिकित्सालय से.. <<     नीमच का आमद गांव विकास की दौड़ में पीछे छूटा.. <<     KHABAR : शिक्षा की गुणवत्ता सुधार की कलेक्‍टर.. <<     "एक किमी कीचड़ भरा रास्ता बना ग्रामीणों की.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कलेक्टर चंद्रा ने किया गांधीसागर जलाशय.. <<     KHABAR : कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में नवोदय रामपुरा.. <<     KHABAR : नीमच में मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप ने मनाई.. <<     कुकड़ेश्वर थाने में शांति समिति की बैठक ,.. <<     खरगोन में ओपीएस बहाली की मांग तेज,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : डीजीपी कैलाश मकवाना का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ.. <<     SHOK SAMACHAR : कराड़िया महाराज के स्वतंत्रता संग्राम.. <<     KHABAR : आज़ादी के 78 साल बाद भी सड़क से महरूम है आमद.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
July 26, 2025, 11:35 am
KHABAR : महाकाल मंदिर की सुरक्षा में केंद्रीय सुरक्षा बल लगाए, उज्जैन सांसद ने की मांग, बीजेपी विधायक, बेटे के गर्भगृह में घुसने पर अमित शाह से मिले, पढे़ खबर 

Share On:-

उज्जैन। आलोट लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर और महाकाल लोक क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की।


आगामी सिंहस्थ महाकुंभ 2028 के मद्देनजर, सांसद ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में सीआईएसएफ और सीआरपीएफ जैसी केंद्रीय सुरक्षा बलों की स्थायी तैनाती का अनुरोध किया।


हाल ही में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भस्म आरती के दौरान इंदौर विधायक गोलू शुक्ला और उनके बेटे द्वारा जबरन गर्भगृह में प्रवेश करने की घटना के बाद इस मुद्दे ने गंभीर रूप ले लिया था। इस घटना के मद्देनजर ही सांसद फिरोजिया ने केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात की है।


गृहमंत्री को पत्र भी सौंपा
सांसद फिरोजिया ने बताया कि श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर न केवल देशभर, बल्कि विदेशों से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। गृहमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने एक औपचारिक पत्र भी सौंपा, जिसमें उल्लेख किया गया कि देश-विदेश से प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु श्री महाकाल मंदिर पहुंचते हैं, जिससे सुरक्षा संबंधी आवश्यकताएं अत्यंत व्यापक और जटिल हो गई हैं।


उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि पर्व-त्योहारों और सिंहस्थ जैसे विशेष आयोजनों के दौरान श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ के चलते सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक नियंत्रण, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा, तकनीकी निगरानी और आपातकालीन स्थितियों से निपटना एक बड़ी चुनौती बन जाता है।


सांसद का कहना है कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुविधाजनक और व्यवस्थित दर्शन अनुभव प्रदान करने के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर व महाकाल लोक जैसे अत्यधिक संवेदनशील धार्मिक स्थलों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की स्थायी तैनाती अत्यंत आवश्यक है। इससे सुरक्षा व्यवस्था और भी अधिक मजबूत की जा सकेगी।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE