कुकड़ेश्वर। नगर से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित जूना पानी हाई स्कूल में मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित निः शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह योजना उन छात्र-छात्राओं के लिए चलाई जा रही है जो अपने घर से विद्यालय तक 3 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी तय करते हैं।
कार्यक्रम में कक्षा छठी के 12 एवं कक्षा नौवीं के 60 छात्रों सहित कुल 72 विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की गई। साइकिल प्राप्त कर विद्यार्थियों के चेहरे पर उत्साह और प्रसन्नता देखने को मिली। वितरण के दौरान सभी छात्रों का माला पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर प्रद्युम्न मारू, नरेंद्र मालवीय, कैलाश घाटी, मदन मौर्य एवं महेंद्र पटवा सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन मनोहर राठौर द्वारा किया गया, वहीं प्राचार्य प्रमोद कुमार चौहान ने सभी अतिथियों और सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं अतिथियों को स्नेह अल्पाहार प्रदान किया गया। यह आयोजन शासन की विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।