रायसेन। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को रायसेन पहुंचे। वे दिशा की बैठक में शामिल होने कलेक्ट्रेट गए। यहां सबसे पहले उन्होंने पुलिस के श्नशे से दूरी है जरूरीश् अभियान के तहत हस्ताक्षर किए और मौजूद सभी लोगों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई।
बैठक की शुरुआत करते हुए मंत्री चौहान ने कहा कि आज की बैठक की शुरुआत अच्छी हो रही है। पुलिस द्वारा नशा मुक्त भारत के लिए चलाया जा रहा अभियान एक अच्छी पहल है। उन्होंने अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बोले- रायसेन को आदर्श जिला बनाने की दिशा में काम करें
बैठक में योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि रायसेन जिले को आदर्श जिला बनाने की दिशा में सभी समन्वय के साथ कार्य करें। हर संभव प्रयास ऐसा होना चाहिए जिससे योजनाओं का लाभ आम नागरिकों को मिले। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, सड़क विकास योजनाओं और कृषि योजनाओं की तेजी से प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र पटेल, होशंगाबाद सांसद दर्शन चौधरी, सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, सुरेंद्र पटवा और जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा शामिल हुए। रायसेन कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, एसपी पंकज पांडेय और जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया भी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री ने नशा मुक्ति अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में बनाई गई रंगोली और पेंटिंग का भी अवलोकन किया। इस मौके पर एसपी पंकज कुमार पांडेय ने उन्हें नशा मुक्ति अभियान के तहत बैज लगाया।
श्री चौहान ने प्रत्येक विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र की जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जाए। इससे विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में कोई भी पात्र नागरिक न छूटे, ऐसा प्रयास किया जाए। हर गरीब के पक्के घर का सपना साकार हो।