नीमच। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 15 जुलाई से प्रारंभ हुए 16 दिवसीय नशा मुक्ति जनजागरूकता मिशन के अंतर्गत, जिले में निरंतर जनहितकारी गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में नारकोटिक्स सेल इंदौर प्रकोष्ठ नीमच द्वारा 24 जुलाई को नीमच सिटी के पीपली चौक चौराहा और 25 जुलाई शुक्रवार को ग्वालटोली स्थित शाला परिसर में विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आमजन, विशेषकर युवाओं और महिलाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें नशामुक्त जीवन के लिए प्रेरित करना रहा।
समाज सेवा प्रभाग ब्रह्माकुमारी संस्थान, ज्ञान केंद्र नीमच के सदस्य बी.के. जगदीश भाई ने जानकारी दी कि पूरे प्रदेश में चल रहे इस अभियान के अंतर्गत बैनर, पोस्टर, पैम्पलेट आदि के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है। ग्वालटोली में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई।
25 जुलाई के कार्यक्रम में ग्रामीण परियोजना सेक्टर 2 के अंतर्गत आने वाले ग्रामकृबार भरभड़िया, मालखेड़ा, नेवड़, जावी, थड़ोली, बड़ोली, बोरखेड़ीकृसे आईं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं शौर्य दल की महिला सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को भी शामिल कर नशे से दूर रहने के फायदे समझाए गए।
इस अवसर पर नारकोटिक्स विंग नीमच के निरीक्षक तेजेन्द्र सिंह सेंगर, निरीक्षक राजमल दायमा, निरीक्षक गंगाराम उईके के मार्गदर्शन में यह जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र की सुपरवाइज़र नाजीमा बी, सहायक उप निरीक्षक किरण शर्मा, प्रधान आरक्षक विकास आर्य, आरक्षक प्रशांत केथवास एवं निरंजन सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ब्रह्माकुमारी ज्ञान केंद्र की ओर से समाज सेवा प्रभाग के बी.के. जगदीश भाई ने नशा निवारण हेतु आध्यात्मिक दृष्टिकोण और आत्म-चिंतन की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम ने सभी उपस्थितजनों को प्रेरित किया कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने परिवार व समाज को भी इस दिशा में जागरूक करें।