मंदसौर। शनिवार सुबह से जारी तेज बारिश के चलते शिवना नदी सहित जिले के नदी-नाले उफान पर हैं। कालाभाटा डैम के दो गेट खोलने के बाद शिवना का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। देर रात पशुपतिनाथ मंदिर की छोटी पुलिया जलमग्न हो गई, जिसके चलते प्रशासन ने मंदिर क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर आमजन की आवाजाही रोक दी है।
रामघाट बांध पर 14 फीट ऊपर से पानी बह रहा है। लोग शिवना के उफान को भगवान शिव से मिलने की आतुरता का प्रतीक मानते हैं और इसे शुभ संकेत के रूप में देखते हैं।
बारिश से जिले के कई गांवों का आपसी संपर्क टूटा है, कई पुल-पुलिया जलमग्न हो गए हैं। प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। इधर, भानपुरा के बड़े महादेव मंदिर में शिवलिंग पर बना झरना उफान पर है, जिसे अमृत तुल्य माना जाता है। हालांकि, इस समय झरना रौद्र रूप में है और लोग खतरे के बावजूद सेल्फी व रील बनाते नजर आ रहे हैं।
अब तक 15.028 इंच वर्षा दर्ज की गई है। गांधी सागर बांध का जलस्तर 1290 फीट तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और बारिश की संभावना जताई है।