प्रतापगढ़। जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष डॉ. अंजली राजौरिया ने आदेश जारी करते हुए जिले में 28 और 29 जुलाई 2025 को भारी बारिश की चेतावनी/पूर्वानुमान को देखते हुए अवकाश घोषित किया है।
यह आदेश प्रतापगढ़ जिले में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों, मां-बाड़ी केंद्रों सहित सरकारी एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) के लिए प्रभावशील रहेगा। आदेश के अनुसार, उक्त तिथि को सभी शैक्षणिक गतिविधियाँ स्थगित रहेंगी।
जिला प्रशासन ने यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए एहतियातन लिया है। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।