नीमच। गुजरात के दाहोद जिला अंतर्गत झालोद में कलाम पिता अलादीन नामक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम आज नीमच के जिला चिकित्सालय में किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय कलाम राजस्थान के बूंदी का रहने वाला था। वह ट्रक में खलासी का काम करता था। बीती रात करीब 12.00 बजे उसका ट्रक आगे खड़े अज्ञात ट्रक में जा घुसा। जिसकी वजह से कलाम की मौत हो गई। आज नीमच केंट पुलिस ने ज़ीरो में कायमी कर कलाम के शव का पोस्टमार्टम कराया। कलाम के शव को परीक्षण के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया है।