मनासा। नगर परिषद मनासा द्वारा रानी लक्ष्मीबाई चौराहा स्थित नव निर्मित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की चार दुकानों की बंद लिफाफा पद्धति से नीलामी की गई। सोमवार को परिषद सभाकक्ष में हुई इस प्रक्रिया में 9 निविदाकारों ने भाग लिया। नीलामी से नगर परिषद को लगभग 3 करोड़ 50 लाख रुपए की आय हुई।
नीलामी में-
दुकान क्रमांक 05 और 06 की अधिकतम बोली ओमप्रकाश व सुनील राठौर द्वारा क्रमशः 71.53 लाख व 66 लाख में दी गई।
संयुक्त दुकान 07/08 की बोली 1.35 करोड़ में सत्यनारायण राठौर ने लगाई।
दुकान क्रमांक 09 की बोली 31.05 लाख में हिमांशी रावत ने जीती।
नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. सीमा अजय तिवारी ने बताया कि नीलामी से प्राप्त राशि का उपयोग नगर विकास कार्यों में किया जाएगा। शेष दुकानों के लिए पुनः निविदा प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष किशोर जोलान्या, प्रभारी सीएमओ रविश कादरी, पार्षदगण और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।