खरगोन जिले की पवित्र नगरी मेहश्वर में रिमझिम फ़ुआरो के बीच निकली कावड़ यात्रा, काशी विश्वनाथ घाट पर 51 लीटर दूध से मां नर्मदा का दुग्धाभिषेक कर बोल बम के साथ कावड़ यात्रा शुरू हुई।
जय महाकाल कावड़ यात्रा का प्रथम वर्ष है। अक्षय सांगरे के साथ कुमावत समाज के युवा और महिलाओं ने शामिल होकर बोल बम के साथ कावड़ यात्रा में निकली। कावड़ यात्रा का महेष्वर, मण्डलेश्वर ओर कसरावद सहित अन्य ग्रामो में भव्य स्वागत किया गया। कसरावद में दिनेश पाटीदार द्वारा स्वल्पाहार करवाया वही नवीन बारचे पत्रकार, सेवकराम चौबे पत्रकार, अबरार पठान पत्रकार, देवदत्त एककल पत्रकार द्वारा चाय पानी की व्यवस्था की गई। कावड़ यात्रा प्रदेश की सुख सम्रद्धि की कामनाओ के साथ निकाली।
महेश्वर के काशी विश्वनाथ मंदिर घाट से सेकड़ो की संख्या में कावड़ यात्रियों ने बोल बम के जय घोष के साथ निकले। यात्रा 55 किलो मीटर चलकर कल खरगोन के मण्डलेश्वर मन्दिर पहुच कर भगवान मेलडेरेश्वर शिवलिंग पर नर्मदा जल अर्पित कर पूर्ण की जाएगी।