सरवानियां महाराज। शहर के नागदेव मंदिर श्री खाकर देव पर आज नागपंचमी के अवसर पर आज श्रृद्धालुओं की विशेष पूजा अर्चना करने आस्था उमड़ेगी। वैसे यह अदालत सप्ताह के रविवार को लगती है कभी कभी विशेष मामलों में रविवार के अलावा भी लगती है। अदालत में श्रृद्धालु नागदेवता की अदालत में जहर , फोड़े , नागदेव की नाराज़गी सहित घर ग्रहस्ती से जुड़े कई प्रकार के अपने दुःख दर्द लेकर रोते हुए आते तो है लेकिन राहत की सांसो के साथ न्याय प्राप्त कर हंसते हुए लौटते हैं। यह इस धाम की प्रमाणिकता है।आज नागपंचमी पर यंहा महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। इससे पहले मंदिर पर श्रृद्धालुओं द्वारा श्री खाकर देव की पूजा अर्चना कर दुध चढ़ाया जायेगा। पूजारी गौतमलाल माली ने बताया कि नागपंचमी पर श्रृद्धालुओं द्वारा सुबह से ही बड़ी संख्या में नागदेव की पूजा अर्चना कर दुध प्रसाद चढ़ाया जाता है। दोपहर को महाआरती के बाद साबुदाने की खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया जाएगा है। खाकर देव मंदिर समिति अध्यक्ष नारायण पाल ने बताया कि आज सुबह नागदेव खाकर देव का अभिषेक तथा हवन किया जाएगा तथा दिन में महिलाओं का भजन कीर्तन रहेगा। कोषाध्यक्ष रामेश्वर बाहेती, कानसिंह राणावत, कालू सिंह, श्याम लाल गायरी, भेरू लाल भोई , भंवर सिंह राणावत, जगदीश माली आदि ने समस्त श्रृद्धालुओं से आयोजन का लाभ लेने का आह्वान किया है। श्री पाल ने बताया कि श्री खाकर देव मंदिर से नागपंचमी के अवसर पर नागदेव दोपहर बाद 4 :00 बजे नगर भ्रमण पर निकलेंगे।