खरगोन। जिले के बड़वाह जनपद की ग्राम पंचायत किठुद में 5वां एवं 15वां वित्त आयोग योजना के तहत कराए गए निर्माण एवं विकास कार्यों में राशि गबन का मामला सामने आया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव पर सांठगांठ कर लाखों रुपए की राशि का गड़बड़झाला किया है, जिसकी जांच कर शासकिय राशि का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने शिकायती आवेदन में बताया कि विधायक निधि से किए कार्य का पंचायत निधि से कार्य बताकर राशि का आहरण किया गया है। पीएम आवास में भी पक्षपात करते हुए सक्षम लोगों को लाभ मिला, जबकि गरीब लोग अब भी कच्चे मकानों में रह रहे है। सोख्ता गड्ढे के नाम से भी राशि का आहरण किया यगा है, मनरेगा में 2022-23, 23-24 और 24-25 में कोई कार्य नही किया गया, जबकि कागजो पर पुराने निर्माण को ही रंगाई- पुताई कर नया दर्शाकर लाखों रुपए की राशि का आहरण हुआ। ग्रामीणों ने अन्य कार्यों में भी वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पंचायत के कार्यों की जांच की मांग की है।