मनासा। मंदिरों की नगरी मनासा से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री चारभुजा पैदल यात्रा संघ द्वारा राजस्थान के गणबोर स्थित चारभुजानाथ मंदिर तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर गुरुवार रात्रि 8 बजे नगर के बद्रीविशाल मंदिर पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक संरक्षक मदन झंवर, जगदीश तोषनीवाल एवं संघ अध्यक्ष दशरथ प्रजापति के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस अवसर पर पदाधिकारियों द्वारा गत वर्ष की यात्रा का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।
यात्रा संयोजक मदन झंवर व व्यवस्थापक जगदीश तोषनीवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष मनासा नगर सहित रामपुरा, कुकड़ेश्वर व आसपास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु पैदल यात्रा में ध्वजा लेकर शामिल होते हैं। इस वर्ष 31वीं यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जो 26 अगस्त से प्रारंभ होकर 3 सितंबर को रूपजी महाराज मंदिर में ध्वजारोहण के साथ सम्पन्न होगी।
पैदल यात्रा का कार्यक्रम-
26 अगस्त – यात्रा श्रीचारभुजानाथ मंदिर, कपड़ा बाजार से प्रारंभ होगी; पहला पड़ाव भादवा माता, रात्रि विश्राम नीमच
27 अगस्त – दूसरा पड़ाव निंबाहेड़ा
28 अगस्त – तीसरा पड़ाव आवरी माता
29 अगस्त – चौथा पड़ाव पुराना सांवलिया जी (भादसोड़ा)
30 अगस्त – पांचवां पड़ाव फतेहनगर
31 अगस्त – छठा पड़ाव नाथद्वारा
1 सितंबर – सातवां पड़ाव रामेश्वरम धाम, कांकरोली
2 सितंबर – आठवां पड़ाव गणबोर, चारभुजा
3 सितंबर – नौवां पड़ाव रूपजी महाराज मंदिर, ध्वजारोहण के साथ यात्रा सम्पन्न
जलझूलनी ग्यारस पर यात्रा पुनः चारभुजा जी पहुंचेगी, जहां भोग अर्पण कर दसवें दिन यात्रा मनासा के लिए प्रस्थान करेगी।