नीमच। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जाजू कॉलेज में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। तिरंगे को सलामी देते हुए सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं देशभक्ति के माहौल में सराबोर हो गए।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण प्रस्तुत किए। छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए वक्ताओं ने छात्रों को देश की सेवा और समाज के विकास में योगदान देने की प्रेरणा दी।
अंत में कॉलेज परिवार ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और मिठाई वितरण किया गया।