मंदसौर। दलौदा में कल हुई लूट की घटना के विरोध में व्यापारियों ने एएसपी टी एस बघेल को ज्ञापन सौंपा। आक्रोशित व्यापारियों ने कहा 24 घंटों में आरोपी नहीं पकड़ाए तो व्यापार बंद रखेंगे। एएसपी ने कहा घटना को ट्रेस करने में पुलिस की 15 टीमे लगी है। जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे। उल्लेखनीय है की दलोदा में लगातार हो रही एक के बाद एक वारदातों से स्थानीय रहवासियों में खासा आक्रोश है।