सनावद। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर के वार्ड क्रमांक 17 में नागेश्वर महादेव मंदिर से भव्य शिवपालकी यात्रा का आयोजन हुआ। बाबा ने पालकी में सवार होकर वार्ड का भ्रमण कर भक्तों को दर्शन देकर आशीर्वाद प्रदान किया। पालकी यात्रा के पंडित सौरभ जोशी ने बताया कि निरंजन नागेश्वर महादेव मंदिर में शाम 4ः00 बजे बाबा निरंजन नागेश्वर का पूजन अर्चन व अभिषेक कर पालकी में सवार होकर भ्रमण कराया। यात्रा में डीजे व ढोलक तासे पर शिव भक्त झूमते गाते नजर आए। गुलाल व फूलों के साथ बोल बम बम के जय घोष से चारों ओर का वातावरण भक्ति में हो गया। शाम 7ः00 बजे पालकी यात्रा माली कॉलोनी पहुंची जहां नागेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा बाबा की महाआरती महाप्रसादी का आयोजन किया। पालकी यात्रा का समापन रेलवे गेट स्थित चंद्रशेखर महादेव मंदिर में हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में शिव भक्त मौजूद थे।