खरगोन। जिले के बड़वाह में पीड़िता ने पति पर अपने साथ ही माता- पिता की बेरहमी से पिटाई करने सहित जान का खतरा होने का आरोप लगाया है। एसपी ऑफिस पहुंची साजिया बेग ने एएसपी से मुलाकात कर शिकायती आवेदन में बताया कि उसका विवाह दो साल पहले जयमलपुर बड़वाह निवासी महमूद बेग से हुआ है। महमूद शादी के बाद से ही दहेज लाने का दबाव बनाता रहा है। आये दिन मारपीट और तानो से तंग आकर जयमलपुरा स्थित मायके रहने चली गई। यहाँ 10 अगस्त को पति महमूद ओर साहिद एवं मोहसिन आये और गाली गलौच करते हुए मारपीट की। बीच बचाव करने पर माता- पिता को भी मारा। साजिया ने आरोप लगाया कि पति पूर्व में दो शादी कर चुका है। मेरे निजी फ़ोटो भी उसके पास है। जिसके दुरुपयोग का अंदेशा है। साजिया ने पति पर कार्रवाई के साथ ही उसके निजी फोटो - वीडियो जब्त करने की मांग की है।