NEWS : कुंभा नगर उच्च प्राथमिक विद्यालय में जिला स्तरीय अंडर- 13 (ओपन/बॉयज एंड गर्ल्स) शतरंज प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

November 8, 2022, 8:12 pm




चित्तौड़गढ़। जिला शतरंज संघ के सचिव निलेश बल्दवा के अनुसार शतरंज की जिला स्तरीय अंडर-13 (ओपन/बॉयज एंड गर्ल्स) प्रतियोगिता 2022 का आयोजन चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ के मुख्य आयोजक, चित्तौड़ चैसकिंग एकेडमी के सहयोग एवं माहेश्वरी वुमेंस चैस क्लब व माहेश्वरी युथ चैस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में कुंभा नगर उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुभारंभ मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्प माला चढ़ाकर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम प्रियंका पालीवाल अध्यक्ष बाल कल्याण समिति एवं अरुणा कंवर राठौड़ के मुख्य आतिथ्य, रेणु सोमानी प्रधानाचार्य सेंती हा.सै.स्कूल की अध्यक्षता, रश्मि सक्सेना नगर अध्यक्ष भा.ज.पा. महिला मोर्चा, लीला आगाल जिला सचिव माहेश्वरी महीला संगठन, डॉ.लीना भट्टाचार्य उपाध्यक्ष जिला शतरंज संघ, नीलम शर्मा, जया तोषनीवाल नगर अध्यक्ष माहेश्वरी महीला संगठन, चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ अध्यक्ष कैलाश भुतडा़,प्रधानाचार्य गोपाल जेथलिया, प्रदीप दशोरा के विशिष्ट आतिथ्य और संरक्षक कृष्ण चन्द सोनी, दिनेश ओझा, अशोक जोशी पूर्व पार्षद की उपस्थिति में हुई। मुख्य अतिथि प्रियंका पालीवाल ने बाल कल्याण समिति के कार्यों और उद्देश्यो को बताते हुएं कहा कि खेल में बच्चों के साथ माता-पिता का समर्पण और सहयोग महत्वपूर्ण होता है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पालीवाल ने 14 नवंबर बाल दिवस पर श्रेष्ठ विजेता बालक और बालिकाओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की। अतिथि अरुणा राठौड़ ने बच्चों को खेल को खेल की भावना से खेलते हुए राज्य स्तरीय सिलेक्शन के लिए शुभकामनाएं दी । प्रधानाचार्य रेणु सोमानी ने स्कूलों में शतरंज खेल को मुख्य रूप से जोड़ते हुए सीखने की योजना ष्चौस इन स्कूलष् लागू करने के लिए शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए शारीरिक के साथ में मानसिक व्यायाम जरूरी बताया । कार्यक्रम में संचालन शतरंज संघ सचिव निलेश बल्दवा ने किया और आभार शतरंज संघ अध्यक्ष कैलाश भूतड़ा ने किया । अतिथियों का स्वागत शतरंज संघ कि लीला आगाल,डॉ. लीना भट्टाचार्य,जया तोषनीवाल,नीलम शर्मा,गोविंद मुरोटिया, अली असगर बोहरा,शाकिर शेख,लोकेश मेडतवाल,अपेक्षा शर्मा आदी ने किया। इस प्रतियोगिता मे जिले विभिन्न नीजी व सरकारी विद्यालयो से लगभग 37 लड़के व 7 लड़कियां कुल 44 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जिसको 4 से 5 राउंड स्वीस सिस्टम फिडे़ नियमों के आधार पर 15$15 और 5 सेकंड प्रति चाल बोनस से खेलना होंगा । जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष कैलाश भूतडा के अनुसार इस जिला स्तरीय (ओपन/ बॉयज एंड गर्ल्स) सिलेक्शन प्रतियोगिता -2022 के प्रतिभागियों मे 10 श्रेष्ठ चयनित लड़के और लड़कियों को भी नगद पुरस्कार मे ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP