BIG NEWS : 23 साल की महिला और पति से तलाक, जब हुआ लव अफेयर तो रचाई दूसरी शादी, फिर आई अरशद के संपर्क में तो हुआ कुछ ऐसा..., जैसे ही खिलाई ये दवा तो पहुंची थाने, तीनों के जुल्म की बारी-बारी से सुनाई दास्तां, पढ़े खबर

April 26, 2024, 11:03 am




इंदौर। चंदन नगर इलाके में रहने वाली महिला (23) ने सेन्ट्रल कोतवाली थाने में रेप और धोखे से एबॉर्शन कराने की शिकायत की है। आरोप है कि उस जान से मारने की कोशिश भी की गई। महिला पहले पति को तलाक दे चुकी है। लव अफेयर के बाद दूसरी शादी की लेकिन उससे भी अलग हो गई। आरोपी ने दो बार धोखा खा चुकी महिला के अकेलेपन का फायदा उठाया। शिकायत के बाद आरोपी अरशद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़िए अपनी शिकायत में महिला ने घटनाक्रम का जो ब्योरा दिया... मेरा कम उम्र में निकाह हो गया था। पहले पति से पांच साल पहले तलाक हो गया। उससे तीन बच्चे हैं। तलाक के बाद मैंने लव मैरिज (दो साल पहले)कर ली। डेढ़ साल तक मेरे और दूसरे पति के बीच सब कुछ ठीक रहा। इस दौरान दूसरे पति ने दोस्त अरशद से जान-पहचान कराई थी। कुछ समय बाद दूसरे पति ने भी मुझे छोड़ दिया। मैं अकेली रहती थी, तो अरशद कभी-कभी हाल चाल पूछ लेता था। इसके चलते हम दोनों में दोस्ती हो गई। फिर रोज बातचीत भी होने लगी। वह मुझसे रोज मिलने लगा। एक दिन उसने मिलने के लिए रानीपुरा इलाके में स्थित उसके घर पर बुलाया। यहां कहने लगा कि वह मुझे पसंद करता है और निकाह करना चाहता है। इसके बाद उसने मेरे साथ संबंध बनाए। मैंने भी उसकी बात मान ली। उसने कहा कि इलाके में ही मकान दिला देता हूं। यहीं रहूंगी तो वह अच्छे से देखरेख कर सकेगा। उसने मुझे यहां किराए पर कमरा दिलाया। 6-7 महीने अपने साथ रखा और निकाह का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए। कुछ दिन पहले मैं प्रेग्नेंट हो गई। उसे बताया कि मेरे पेट में उसका बच्चा है। निकाह करने के लिए कहा तो वह नाराज हो गया और मेरे साथ मारपीट की। इनकार करते हुए उसने मुझे धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो ठीक नहीं होगा। प्रेग्नेंसी के चलते मारपीट के कारण मेरी तबीयत खराब हो गई। इलाज के लिए एमटीएच हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। यहां मुझसे मिलने हॉस्पिटल में आया और एक दवाई देकर कहा कि इसे खा लो। इससे तबीयत ठीक हो जाएगी। मैंने दवाई खा ली लेकिन आधे घंटे बाद पेट में बहुत दर्द हुआ और ब्लीडिंग शुरू हो गई। बाद में पता चला कि वह टैबलेट एबॉर्शन की थी। उसने पहले भी दवाई देने की कोशिश की थी तब मैंने खाने से इनकार कर दिया था। अरशद द्वारा धोखे से दी गई दवाई से एबॉर्शन होने के बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस में की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। गिरफ्तारी हो गई है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP