देवास। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के लिए 01.01.2023 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 09 नवम्बर को फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा। प्रकाशन पश्चात दावे आपत्ति 08 दिसम्बर तक प्राप्त किये जायेंगे। जिसमें सभी मतदान केंद्रो पर बीएलओ कार्यालयीन समय में उपस्थित रहेंगे। 12, 13, 19 एवं 20 नवम्बर को प्रत्येक मतदान केंद्र के क्षेत्र में विशेष केम्प आयोजित किये जाएंगे। जिसमें बीएलओ द्वारा नामावली के वाचन के साथ-साथ डोर-टू-डोर भ्रमण भी किया जायेगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अन्तर्गत जिले में शोभित जैन सदस्य सचिव मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग भोपाल को देवास, मंदसौर क्षेत्र के भ्रमण के लिए रोल प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक द्वारा संक्षिप्त पुनरीक्षण, दावे/आपत्तियों की प्राप्ति, निराकरण एवं अंतिम प्रकाशन की अवधि में नामावली से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर नामावली की शुद्धता की जांच की जायेगी एवं मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया जायेगा। कोई भी मतदाता तथा जनप्रतिनिधि भ्रमण के समय प्रेक्षक से भेंट कर सकते हैं तथा सुझाव अथवा शिकायत प्रस्तुत कर सकते है। मतदाता आयोग के टोल फ्री नम्बर 1950 अथवा जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम 07272-250666 पर इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अथवा शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं।