नीमच। कोष एवं लेखा विभाग द्वारा कोषालय सॉफ्टवेयर आईएफएमआईएस में नई दूरदर्शी पहल करते हुए थीम नवीन पर आधारित दो नवीन कार्यक्रम आरंभ किए जा रहे है। जिला कोषालय अधिकारी बीएम सुरावत ने बताया कि नवीन कार्यक्रम के अनुसार पहला, आधार आधारित भुगतान प्रणाली एवं दूसरा शासकीय कर्मचारियों का विभागीय डेटाबेस में आहरण संवितरण अधिकारी से नीचे के लोकल आफिस एवं उसमें कार्यरत कर्मचारियों के पदों से मेपिंग से संबंधित है।
पहले कार्यक्रम से आईएफएमआईएस के सर्वर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सर्वर से सीधे एकीकरण कर तुरंत आधार नंबर पर अंकित होते हुए संबंधित को भुगतान एवं लेखांकन होगा। इसमें भुगतान के फेल होने जैसी समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। भुगतान बिना किसी मानवीय इंटरवेंशन के सर्वर से सर्वर के माध्यम से होने से तुरंत त्रुटिरहित लाभ प्राप्त होगा।
दूसरे कार्यक्रम से कोषालय आईएफएमआईएस साफ्टवेयर में आहरण संवितरण के नीचें कार्य कर रहे, लोकल ऑफिस जिनको आहरण संवितरण अधिकार प्राप्त नहीं है, की मैपिंग और उनके कर्मचारियों की पदो से मैपिंग का कार्य आरंभ करवाया जा रहा है। इससे संबंधित विभाग को सही पद पर कौन कर्मचारी मैप्ड है और पदों की सही जानकारी मिलेगी। इससे आईएफएमआईएस की सहायता से कर्मचारियों को यथायोग्य स्थानांतरण आवेदन हेतु सुविधा भी प्राप्त होगी। कर्मचारियों की तैनाती का पदवार सही विवरण विभाग को उपलब्ध होगा, जो कि प्रशासनिक निर्णय लेने में सहयोगी होगा।