नीमच। नगर में भारत भवन संघ कार्यालय पर हिन्दू जागरण मंच की जिला बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें बेठक में उपस्थित हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संगठन मंत्री राजेश भार्गव व हिन्दू जागरण मंच के प्रांत सयोंजक भेरूलाल टांक उपस्थित थे।
भार्गव ने बताया कि आगामी कार्यो को लेकर चर्चा व नीमच जिले के समस्त टीम का विस्तार एवं जिला अभ्यास वर्ग लगाना और जिला टीम में सभी आयामों का कार्य विस्तार से समझाया गया। साथ ही खंडो के प्रभारी व आयामों को जिला टिम मे विभाजन व जिला टीम को खंड के प्रभारी बनाये गए। बैठक मे हिन्दू जागरण मंच के जिला सयोंजक अजय सिंह कछावा संवेदनशील क्षेत्र व स्वालम्बन, जिला सह: सयोंजक मंगल ग्वाला अवैध गतिविधियां रोकना, सह: संयोजक अजय श्रीवास्तव (एडवोकेट) भूमि अतिक्रमण रोकना, सह: सयोजक रानू अटल (एडवोकेट) महिला सुरक्षा एवं सम्मान, प्रतीक सिंहल प्रचार प्रमुख, महेश राठोर कार्यालय प्रमुख, शशिकांत शर्मा (एडवोकेट) विधि प्रमुख, अनिल कुशवाह सुचना संग्रह प्रमुख, आलोक अहीर युवा वाहिनी प्रमुख, संजय गोहर सम्पर्क प्रमुख व आर्थिक, मुकेश गुर्जर समाजिक समरस्ता प्रमुख, आदि को