झालावाड़। दिनांक 13 नवंबर 2022 को एसीपी हेतु कैलाश को ज्ञापन दिया गया। नरेश कुमार मोटिस ने बताया की डीईओ झालावाड़ से 14 महिनो से नोसनल वालो को कोई सकारात्मक जवाब नही दिया जा रहा है और नियमो की बात करके हमे डरा दिया जाता है, जबकि राजस्थान के सभी जिलो मे एसीपी लग चुकी है, तो झालावाड़ जिले मे अलग से नियम केस लागू कर रखा है।
हम सरकार से चाहते है कि हमारे एसीपी के आदेश जल्दी से जल्दी निकाले जावे। इसी क्रम मे नीलू ने बताया की राजस्थान के सभी जिलो मे एसीपी लग जाने व केवल झालावाड़ मे नही लगने से सभी नेशनल कार्मिक मानसिक व आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं।
ज्ञापन देते समय रेस्टा ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर थाना बहादुर सिंह चाचोरनी, जीतमल मीना, दिनेश चंडालिया, सुरेश, हरिपरसाद, रोशन, गुलाब, देव, श्याम, बाबूलाल, रामबिलास कार्मिक मौजूद रहे।