नीमच। जिले के नीमच-मनासा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार देर शाम सड़क दुर्घटना हो गई। तेज रफ्तार ईको कार और मोटरसाइकिल में हुई आमने-सामने की भिड़ंत हो गई ।
जिसमें हतुनिया निवासी रमेश भील उम्र 17 वर्ष, राजू पिता कल्लू भील उम्र 28 वर्ष निवासी मनासा और कमलेश पिता बाबूलाल भील उम्र 30 वर्ष निवासी पिपलोन तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मनासा थाना 108 एंबुलेंस पायलट अनिल बारिया, एमटी लक्ष्मीनारायण चौधरी तत्काल मौका स्थल पहुंचे और घायलों को उपचार देते हुए तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया। तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका नीमच अस्पताल में इलाज जारी है।