नीमच। नीमच की एक महिला के साथ पिपलिया मंडी के रेलवे स्टेशन पर रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि में दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रेन की चपेट मे आने से महिला की मौक़े पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ पुलिस मौक़े पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की प्रारम्भिक जांच में घटना करीब रात्रि 12.30 बजे की सामने आई है। वहीं मृतिका की पहचान आयशा पति असलम कुरैशी उम्र 32 वर्ष निवासी मूलचंद मार्ग पांच खोली की है जो कि जावरा से अपने ससुराल नीमच आ रही थी। तभी रात में ये हादसा हो गया। जैसे ही आयशा की मौत की खबर पहुंची पूरे परिवार और मोहल्ले वासियो में शोक की लहर दौड़ गई है।