सनावद। नागवंशी फूल माली समाज युवा समिति के तत्वावधान में माली समाज धर्मशाला सनावद में प्रांत युवा संगठन की प्रांतीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से आए समाजजन शामिल हुए। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय अध्यक्ष हरिशंकर मालाकार, महल अध्यक्ष नत्थू माली, अशोक माली, शिवराम मालाकार डॉ. महेंद्र मालाकार, अशोक मालाकार, आसाराम मालाकार, शोभाराम मालाकार, डॉ सुभाष मोरी सहित कई वरिष्ठ समाज बंधु मंचासीन थे। कार्यक्रम की शुरुआत समाज के संत शिरोमणि मोती बाबा के चित्र पर माल्यार्पण व आरती के साथ किया गया। बाहर से पधारे सभी युवाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।