नीमच/सिंगोली। करणी सेना परिवार मध्य प्रदेश के दबंग नेतृत्वकर्ता ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर के नेतृत्व में होने वाला 21 सूत्रीय मांगो को लेकर महा आंदोलन एवं जनसभा के सफल होने मनोकामना को लेकर करणी सेना परिवार द्वारा उमाहेड़ा से भादवामाता एवं भाटखेड़ी खुर्द से आंत्रीमाता जी पैदल यात्रा निकाली गई।
पैदल यात्रा क्रमशः उमाहेड़ा से भादवामाता दोपहर 12 बजे पहुंची और 21 सूत्रीय मांग का लेटर पेड माताजी के श्री चरणों में अर्पित किया एवं राजपुत समाज सेवा सदन में नीमच तहसील स्तरीय बैठक संपन्न हुई। तत्पश्चात ठी भाटखेड़ी खुर्द से दोपहर 3 बजे आंत्रीमाता जी पद यात्रा पहुंची एवं 21 सूत्रीय मांग का लेटर पेड माताजी को भेंट किया गया और सफल आयोजन की मनोकामना की एवं आंत्री माताजी मंदिर प्रांगण में बैठक संपन्न हुई।
करणी सेना परिवार नीमच द्वारा क्रमशः दोनो ही पद यात्रा में पधारे समस्त करणी सैनिकों का आभार व्यक्त किया एवं क्रमशः दोनो बैठकों में 8 जनवरी जन आंदोलन को लेकर मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पधारने का आव्हान किया गया। इस अवसर पर करणी सेना परिवार के वरिष्ठ जन एवं जिला एवं तहसील से समस्त करणी सैनिक उपस्थित रहे।