नीमच। टेक्नो प्लेयर के एमडी और बाबजी नेटवर्क परिवार के सदस्य नंदकिशोर धनगर 28 नवम्बर को नीमच से साऊथ अफ्रिका के वेगास शहर पहुंचे थे। जहां 1 दिसंबर को आयोजित हुए एजाको ब्रेव इंफ्रा एंड फार्मा कंपनी के एक इवेंट में उन्हें ख़ास तौर पर आमंत्रित किया गया था। इस इवेंट में नंदकिशोर धनगर को टैक्निकल हेड से पदोन्नत करते हुए को डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस आयोजन में दुनियाभर से करीब 25 हजार लोग शामिल हुए थे। आयोजन के बाद जब धगनर नीमच पहुंचे तो वीर पार्क रोड स्थित बाबजी नेटवर्क के दफ्तर में उनका भव्य स्वागत हुआ। मैनेजिंग डायरेक्टर मुस्तफा हुसैन व वॉईस ऑफ एमपी के एडिटर नवीन पाटीदार ने उनका मोतियों की माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर वॉईस ऑफ एमपी का स्टॉफ मौजूद रहा।
गौरतलब है कि एमडी नंदकिशोर धनगर बाबजी नेटवर्क परिवार का शुरू से हिस्सा रहे हैं, वे मालवा में वेब डिज़ाइनिंग और सॉफ्टवेयर डेवलेपर्स में बड़ा नाम है। इसी को लेकर उन्हें साऊथ अफ्रिका आमंत्रित किया गया था।