भवानीमंडी। जीवन देना ईश्वर के हाथ में है परंतु अंगदान के माध्यम से मृत्यु के पश्चात अंगों का दान करके जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन दिया जा सकता है और इसी कारण से नेत्रदान एवं अंगदान परोपकार का सबसे बड़ा कार्य कहलाता है।
धीरे-धीरे समाज में नेत्रदान एवं अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ती जा रही है और इसी तरह का एक प्रेरणास्पद उदाहरण होशंगाबाद में आयोजित शाइनोश्योर इवेंट एवं अवार्ड प्रजेंस द्वारा आयोजित मिस नर्मदापुरम, मिसेज़ एंड किड्स फैशन रनवे टैलेंट प्रतियोगिता में देखने को मिला। जब कार्यक्रम सहयोगी एवं सेलिब्रिटी चेतना परसाई शर्मा ने अपने पति रोहिताश शर्मा के साथ कार्यक्रम के दौरान अंगदान का संकल्प लेकर अत्यंत प्रेरणास्पद और अनुकरणीय कार्य किया। जिसके लिए कार्यक्रम डायरेक्टर आदित्य शर्मा एवं प्रियंका सिंह और सभी उपस्थित कार्यक्रम प्रतिभागियों एवं दर्शकों ने संकल्पकर्ताओं का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।
चेतना शर्मा एवं रोहिताश शर्मा के अनुसार उन्होंने अंगदान का संकल्प समाज सेविका नताशा गुप्ता की प्रेरणा से शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से लिया।
सोशल वर्क में उच्च शिक्षित, एवं योगा और भाव संगीत में डिप्लोमाधारक चेतना परसाई जोकि जिला पंचायत जिला होशंगाबाद में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत हैं, के अनुसार उन्हें सामाजिक कार्य करने में रुचि है और विशेषकर नारी शिक्षा जो गावों में लड़किया पढ़ाई छोड़ देती है उनकी शिक्षा पर वह कार्य करती है, अपने वेतन से ही सहयोग करके लड़कियों को शिक्षित करने का कार्य करती है एवं अभी तक 4 बालिकाएं स्नातक भी कर चुकी है, इसी तरह की किसी सौंदर्य प्रतियोगिता के आयोजन में आपका संपर्क नरसिंहगढ़ निवासी नताशा मोहित गुप्ता से हुआ जोकि स्वयं नेत्रदान का संकल्प करके नरसिंहगढ़ क्षेत्र में नेत्रदान एवं हेयर डोनेशन जागरूकता पर कार्य कर रही है। समाजसेवी नताशा गुप्ता से प्रेरणा प्राप्त करके चेतना शर्मा एवं उनके पति रोहिताश शर्मा जो की भोपाल में बैंक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं दोनो ने मिस नर्मदापुरम टैलेंट प्रतियोगिता के दौरान अंगदान का संकल्प लिया।
इससे पहले चेतना शर्मा अपने पति रोहिताश शर्मा के जन्मदिवस पर नताशा गुप्ता के ही सहयोग से नेत्रदान का संकल्प करके जन्मदिवस को एक प्रेरणास्पद उदाहरण के साथ सेलिब्रेट कर चुकी है।
वहीं नरसिंहगढ़ में नेत्रदान जागरूकता का प्रमुख कार्य कर रही नताशा मोहित गुप्ता ने कहा कि मृत्यु के पश्चात हमारी आंखें जलकर नष्ट हो जाती है ऐसे में हमारे बाद हमारी आंखें किसी को नया जीवन प्रदान कर सके यही परोपकार का सर्वश्रेष्ठ कार्य है इसीलिए उन्होंने 1 जनवरी 2022 को नवज्योति नेत्रदान समिति जीरापुर के सहयोग से एवं भवानीमंडी निवासी भारत विकास परिषद के नेत्रदान प्रभारी कमलेश दलाल के माध्यम से नेत्रदान का संकल्प किया था, इसी से प्रेरित होकर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने नरसिंहगढ़ में नेत्रदान का संकल्प किया है, वंही वह कैंसर रोगियों के लिए हेयर डोनेशन का कार्य भी कर रही है एवं इसी से प्रेरित होकर 5 महिलाओं ने अपने बालों का दान किया है।
होशंगाबाद में आयोजित शाइनोश्योर मिस नर्मदापुरम, मिसेज़ एंड किड्स फैशन रनवे टैलेंट प्रतियोगिता 22 का आयोजन होटल नर्मदे रिवर व्यू में संपन्न हुआ, जिसमें मिसेज़ मध्यप्रदेश 2022 विजेता प्रियंका सोनी मुख्य जज के रूप में उपस्थित थी। कार्यक्रम में निशा यादव प्रथम रही है वही मेघा साहू फर्स्ट रनर रही। कार्यक्रम के दौरान नताशा गुप्ता को नेत्रदान जागरूकता एवं समाज सेवा में विशेष योगदान के लिए बेस्ट सोशल वर्कर अवार्ड से नवाजा गया, जिसके लिए शाइनोश्योर इवेंट एवं अवार्ड प्रजेंस के डायरेक्टर आदित्य शर्मा और प्रियंका सिंह ने नताशा गुप्ता को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।